मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सोमवार आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है. कुल मिलाकर प्रदेश में 18 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.
भोपाल। गुना के बम्होरी में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लघु उद्योग के क्षेत्र में काफी तेजी से काम किया है, जिससे इस क्षेत्र में लाखों लोगों को नौकरी के अवसर मिले हैं।
भोपालः मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले चुनाव को लेकर एक टीवी ने सर्वे करवाया है। सर्वे के मुताबिक राज्य में एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार आएगी। हालांकि इस बार भाजपा की सीटें घटेंगी। 15 मार्च से 20 अप्रैल के बीच हुए इस ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा को 230 विधानसभा सीटों में से 153 सीटें मिलेंगी। 2013 में भाजपा को 165 सीटें मिली थीं। इस बार भाजपा को 12 सीटों का नुक्सान हो रहा है।
भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में बन रहे तीन लाख आवासों में भी सरकार अपनी मार्केटिंग करेगी। इन आवासों के मुख्यद्वार और किचन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटोयुक्त टाइल्स लगाए जाएंगे।
भोपाल.हमारे आसाराम बापू को साजिश के तहत फंसाया गया है। वह निर्दोष हैं, उन्हें सजा नहीं होगी। ये कहना है रोते बिलखते भक्तों का। भैरागढ़ स्थित आसाराम आश्रम में बैठे सैकड़ों भक्त सुबह से ही पूजा-पाठ और भजन में लगे थे, लेकिन जैसे ही आसाराम को दोषी करार दिया गया, वह रोने लगे। उन्होंने हमारे बापू को फंसाया गया है, वह इस मुश्किल घड़ी से निकल आएंगे। बता दें कि आसाराम चार साल से जोधपुर जेल में बंद है और बुधवार को जोधपुर सेंट्रल जेल में ही कोर्ट बैठी और आसाराम को नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया है।
जबलपुर। पीएम मोदी के मंडला दौरे के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर एसपीजी की टीम ने पूरे एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
भोपाल । केंद्र सरकार की ओर से पॉक्सो ऐक्ट में संशोधन को लेकर लाए गए अध्यादेश को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के इस कदम को महिला कांग्रेस ने भावनात्मक दांव का नाम दे दिया और इसे रेप मामले के दोषियों का समर्थन करने वाला बताया है। इस ट्वीट को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर करारा वार किया है।
भोपाल. प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और जेईई परीक्षा में डेढ़ लाख रैंक तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई की फीस अब सरकार भरेगी। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक तक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ दिया जाएगा। पहले 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ये लाभ दिया जा रहा था। उनकी उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी। ये फैसले सोमवार को भोपाल में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिए गए।
भोपाल/सिंगरौली. सिंगरौली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तेंदुपत्ता संग्राहकों की सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी मोबाइल की घंटी बजती है। पहले सीएम फोन कॉल को इग्नोर करते हैं। इसके बाद जब सुरक्षा गार्ड उन्हें बताता है कि लंदन से पीएम नरेंद्र मोदी का फोन है। तब सीएम चौहान एक हाथ उठाकर लोगों से दो मिनट का ब्रेक लेने को कहते हैं, कहते हैं जरूरी फोन है। इसके बाद मंच से नीचे जाकर पीएम मोदी से मोबाइल पर बात करते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में शामिल होने चोगम, लंदन गए हैं।
भोपाल/जयपुर.मध्यप्रदेश और राजस्थान भाजपा में विधानसभा चुनाव के पहले संगठन में बदलाव हो रहा है। मध्यप्रदेश में नंद कुमार चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ दिया। उनकी जगह जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को कमान सौंपी गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनाया गया है। उधर, राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष अशोक परणामी ने भी इस्तीफा दे दिया है।